12 अगस्त तक नहीं चलेंगी ट्रेनें, जाने कैसे मिलेगा रिफंड…

30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकट्स का मिलेगा रीफंड

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं को पर रोक लगा दी है. रेलवे की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं. हालांकि विशेष ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह होता रहेगा.

ये भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश मेट्रो के दो दिवसीय ओरिएंटेशन कम ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद यात्रियों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसमें टिकट कैंसिलेशन, रिफंड, कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी और कौन-कौन से नहीं चलेंगी जैसे कई सवाल उठ रहे हैं. इसके लिए आप को बता दें कि जिन यात्रियों ने 1 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक के बीच की टिकट को बुक कर रखा है वो रद्द हो जाएंगे, जिसका यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा.

100 जोड़ी ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा..

यहीं नहीं रेलवे ने केवल स्पेशल ट्रेन को ही चलाने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन के दौरान 12 मई को रेलवे ने 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया था जो अभी भी चल रही हैं. इसके अलावा 1 जून से 100 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा.

वहीं सामान्य समय सारणी के हिसाब से 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकट्स के रीफंड किए जाएंगे. जबकि 01-07-2020 से 12-08-2020 तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और आदेश के मुताबिक इन सभी का फुल रीफंड किया जाएगा.

मिलेगा रिफांड..

गौरतलब है कि रेलवे की ओर से पहले सभी रेल सवाओं को 30 जून तक ही बंद करने की घोषणा की गई थी, जिसे अब 12 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में अगर किसी ने अगर 30 जून तक भी टिकट बुक किया होगा तो उसे पूरा रिफंड मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें..15 जुलाई से पहले जारी होंगे CBSE और ICSE के परिणाम, ऐसे मिलेंगे नंबर

coronavirusIndian RailwaysMinistry of RailwaysRailwaysSpecial trainsTrainsकोरोनाकोरोना वायरसट्रेनभारतीय रेल Coronaरेल मंत्रालयरेलवेस्पेशल ट्रेन
Comments (0)
Add Comment