पटना में अब लीजिए मरीन ड्राइव का मजा, दीघा से PMCH तक फ़र्राटा भरेंगी गाड़ियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 3,831 करोड़ रुपये की लागत से जयप्रकाश गंगा पथ जिसे पटना का मरीन ड्राइव भी कहा जा रहा है, का उद्घाटन किया। फर्स्ट फेज के तहत दीघा से पीएमसीएच तक इस पाथवे का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इसके अलावा, सीएम ने अटल पथ फेज 2 का भी उद्घाटन किया। अटल पथ फेज 2 का निर्माण 69.55 करोड़ की लागत से हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि जेपी गंगा पथ के पहले चरण का काम जो दीघा से दीदारगंज तक का होना है, उसे वर्ष 2024 के शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद गंगा पथ का दोनों तरफ विस्तार दूसरे चरण में किया जाएगा। इस पथ के दीघा से पीएमसीएच तक के हिस्से का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को किया। मालूम हो कि पीएमसीएच से दीदारगंज तक का निर्माण जारी है। गंगा पथ के दूसरे चरण में शेरपुर से बख्तियारपुर तक विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..इस राज्य में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, गांजे से बना डाली बिजली, जानें अनोखी प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने दो और बड़ी सौगात जनता को दी। इसमें अटल पथ फेज-2 का लोकार्पण शामिल है, जिसकी लागत 69 करोड़ 55 लाख है। अब अटल पथ से गंगा पथ जुड़ गया है। साथ ही, अटल पथ से सीधे जेपी सेतु जाना भी आसान हो गया। वहीं, मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ की लागत से निर्मित रेलवे ऊपरी पुल के मीठापुर छोर का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने गंगा पथ के लोकार्पण के मौके पर कहा कि जेपी गंगा पथ के पहले चरण की लागत 3831 करोड़ अनुमानित थी, पर इसके खर्च में और वृद्धि होने की संभावना है। कहा कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण से मुझे काफी खुशी हो रही है।

गांधी मैदान आना हुआ आसान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा पथ से पीएमसीएच आने-जाने में लोगों और मरीजों को काफी सुविधा होगी। गांधी मैदान भी जाना आसान हो गया है। किसी को उत्तर बिहार से जेपी सेतु के माध्यम से आना-जाना काफी आसान हो गया है। कहा कि बहुत खुशी की बात है। जेपी गंगा पथ के एक हिस्से का उद्घाटन हो रहा है। जेपी के जन्म दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2013 में इस काम की शुरुआत कराई थी। पहले चरण में 20 किलोमीटर का निर्माण होना है, जिसका एक हिस्सा आज बनकर तैयार हुआ है। यह पूरे तौर पर तैयार हो जाएगा तो इससे लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। एक ही रास्ता होने से लोगों को कितनी दिक्कत होती है।

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

"bihar latest newsbihar-newsJP Ganga PathMarine DrivePatna Marine Driveपटना मरीन ड्राइवबिहार न्यूजबिहार लेटेस्ट न्यूजमरीन ड्राइव
Comments (0)
Add Comment