लखनऊः चौक स्टेडियम में शुरू हुआ विशेष प्रशिक्षण कैंप, ईरानी कोच दे रहे ट्रेनिंग

लखनऊ–सुबह व शाम को कड़े अभ्यास के साथ शुक्रवार को यूपी के कराटे खिलाड़ियों को एडवांस टेक्नीक की ट्रेनिंग शुरू हुई। चौक स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय इस कैंप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को ईरानी प्रशिक्षक कराटे की विशेष बारीकियां सिखाएंगे।

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित इस कैंप में ट्रेनिंग दे रहे ईरानी कोच अहमद सफी के अनुसार यूपी के खिलाड़ियों में काफी क्षमता है लेकिन उनमे फिटनेस के लेवल पर काफी सुधार की दरकार है। ईरानी कोच ने कहा कि तीन दिन के इस समय में वह खिलाड़ियों को खेलने की रणनीति, एडवांस काम्बिनेशन, टेक डाउन तकनीक व काता काम्बिनेशन की ट्रेनिंग दे रहे है।
यह तकनीक उनमें इतना सुधार कर देगी कि आने वाले समय में वह टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि कैंप के शुरूआती दो दिन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद तीसरे दिन रविवार को यूपी के कोचों के लिए एकदिवसीय रिफ्रेशर कोर्स होगा ताकि वह कोचिंग की एडवांस्ड टेक्नीक सीख सके।

training in fitness
Comments (0)
Add Comment