भारी बर्फबारी के बाद लापता हुए पांच में से तीन जवानों के शव बरामद 

न्यूज डेस्क — कश्मीर घाटी में पिछले सप्ताह भारी बर्फबारी  के बाद से गुरेज और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लापता हुए पांच सैनिकों में से तीन के शव बरामद हो गए है.

सूत्रों ने बताया कि खोज एवं बचाव दल ने दो जवानों के शव गुरेज सेक्टर में बरामद किए जबकि एक जवान का शव नौगाम सेक्टर से बरामद किया गया है.बता दें कि  11 दिसंबर से हुई भारी बारिश के दौरान ढलान में गिरने की वजह से सेना के पांच जवान लापता हो गए थे. अभी भी दो जवान और लापता हैं.

दो जवान कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में एक ढलान से फिसल गए थे जबकि तीन अन्य 12 दिसंबर को भारी हिमपात के बाद बांदीपुरा जिले में गुरेज के कंजालवान सब सेक्टर में एक अग्रिम चौकी से लापता थे. अभी दो लापता सैनिकों की तलाश जारी है.

 

 

Three of the five missing soldiers found after heavy snow recovered
Comments (0)
Add Comment