आजम के जेल जाने के पीछे इस नेता का बड़ा हाथ…

लखनऊ — सपा के वरिष्ठ नेता व रामपुर से सांसद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कोर्ट ने एक मामले में आज़म खान, उनके पुत्र अब्दुल्ला तथा पत्नी और सपा विधायक तनज़ीन फातिमा को रामपुर की अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बता दें आजम खान के जेल जाने के पीछे भाजपा नेता नेता आकाश सक्सेना ने आजम और उनके परिवार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी. अब आजम को जेल भेजे जाने पर आकाश सक्सेना कहते हैं कि उन्हें इंसाफ मिल गया है.भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज बुधवार को आजम खान, तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम ने कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाई थी. तीनों को कोर्ट ने 2 मार्च तक जेल भेज दिया है.

दो तारीख को अगली सुनवाई होगी. बाकी दो-तीन जो और मामले हैं, उसमें अलग-अलग तारीखें पड़ी हैं. आकाश सक्सेना ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा हमेशा से रहा. उन्हें खुशी है कि उन्हें इंसाफ मिला है.

बता दें कि भाजपा नेता ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, दो-दो पासपोर्ट बनवाने और दो-दो पैन कार्ड बनवाने के मुकदमे दर्ज कराए थे. तीन मुकदमे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं.

इसके अलावा आकाश ने एक मुकदमा दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का दर्ज कराया. उसमें अब्दुल्ला के साथ ही आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा को भी नामजद किया. आरोप लगाया कि अब्दुल्ला का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आजम और उनकी पत्नी ने जो शपथ पत्र दिया है उसमें झूठ बोला है.

Comments (0)
Add Comment