कोरोना वैक्‍सीन पर इस देश ने मारी बाजी…

सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है।

कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-कोरोना की आड़ में यौन उत्‍पीड़न, पकड़ा गया बाबा

विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी।

18 जून को टीके का शुरू हुआ था परीक्षण-

इसके साथ ही दुनिया को कोरोना वायरस की काट भी रूस ने खोज निकाला है। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित मुल्‍क कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हैं। कई तो ट्रायल के स्‍तर पर असफल भी हो चुके हैं, लेकिन रूस ने पहली वैक्‍सीन को सफल करार देकर बाजी मार ली है।

agencycorona vaccinecountryMoscowRussiaSechinov Universitytrial
Comments (0)
Add Comment