बाबा सचिदानंद की सम्पत्ति कुर्क,नाराज साध्वियों को मिला एक हफ्ते में गिरफ्तारी का आश्वासन

बस्ती– जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के संत कुटी आश्रम के बाबा सच्चिदानंद पर उनके साथ रहने वाली चार साथियों ने बंधक बनाकर गैंगरेप करवाने सहित तमाम अपराधिक मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज कराए थे। जिसको लेकर बाबा सच्चिदानंद फरार चल रहे हैं। 

बस्ती पुलिस बाबा सच्चिदानंद की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। जिससे नाराज साध्वियों ने 30 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी थी।  जिससे पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया और धरना समाप्त कर बाबा की गिरफ्तारी के लिए साध्वियो को एक हफ्ते का समय दिया। बाबा पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने बाबा के आश्रम मैं रखे हुए सामानों की कुर्की की ।

इस सम्बन्ध में सीओ सिटी आलोक कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की की गई है जल्द ही फरार चल रहे बाबा सच्चिदानंद की गिरफ्तारी हम लोग कर लेंगे। दो टीमें गठित की गई हैं और उनके ठिकानों पर पुलिस छापा मार रही है महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी ।

 

(रिपोर्ट – अमृतलाल , बस्ती )

Comments (0)
Add Comment