लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लूडो खेलता कैमरे में कैद हुआ ड्राइवर, फिर हुआ ये

लखनऊ– लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 100 की रफ्तार से चलती बस में लूडो खेलने वाले ड्राइवर को परिवहन विभाग ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल आगरा से लखनऊ आ रही स्कैकनिया का ड्राइवर चलती बस में लूडो खेलता कैमरे में कैद हुआ था।

बीते 23 अप्रैल को स्कैनिया बस ड्राइवर सत्येंद्र सिंह बस नम्बर यूपी 70 एफटी-2355 दिन रविवार की रात करीब 2 बजे आगरा एक्सप्रेस वे पर अपनी सनक में 50 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर स्कै निया को चलाते हुए ड्राइवर लूडो खेल रहा था। गनीमत ये रही की बस दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई। 

हालांकि स्कैनिया बस के ड्राइवर की यह हरकत पर परिवहन निगम ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विवेकानंद तिवारी ने स्कैनिया बस के चालक को नौकरी से बर्खास्तय कर दिया है। 

कंडक्टर भी हुआ रूट ऑफ

स्कैनिया बसों में ड्राइवर निजी होता है, जबकि कंडक्टर परिवहन निगम का अपना। स्कैनिया बस में लूडो खेलने की ड्राइवर की शिकायत जब परिवहन निगम के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने इसके लिए कंडक्टर को भी बराबर का जिम्मेदार माना। परिवहन अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कुछ यात्रियों ने ड्राइवर की हरकत की शिकायत कंडक्टर से की थी, लेकिन रेगुलर कंडक्टर विजय कुमार ने यह कहकर बात ही खत्म कर दी कि ड्राइवर सत्यें द्र सिंह होशियार है, किसी को कुछ नहीं होगा। आलमबाग डिपो के एआरएम वीएन तिवारी ने परिचालक विजय कुमार को भी रूट ऑफ कर दिया है।

Comments (0)
Add Comment