लखनऊःआशा ज्योति केंद्र की कर्मचारी के खाते से निकाले दस हजार

लखनऊ — लोकबंधु अस्पताल,के आशा ज्योति केंद्र में काम करने वाली युवती के खाते से साइबर जालसाजो ने दस हजार रुपए पार कर दिया,युवती को इसकी जानकारी तब मिली जब वह आशियाना स्थित अपने बैंक की शाखा में पास बुक इंट्री कराई,पीड़ित ने एटीएम ब्लॉक कराने के साथ, आशियाना थाने पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

सोनी कुमारी, पिता का नाम राम प्यारे आशा ज्योती केंद्र,में काम करती हैं, और लोकबंधु अस्पताल परिसर में ही रहती हैं। युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि आशियाना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता है।
वह शुक्रवार को बैंक में अपनी पासबुक में एन्ट्री कराने गई थी, पासबुक में एन्ट्री होने पर पता चला कि उसके खाते से मुंबई में स्थित एक एटीएम से 10,000 रुपए 25 दिसम्बर 2019 को निकाले गए है ।

कस्टमर केयर के अधिकारी ने बताया कि मुंबई स्थित मनीष नगर के एटीएम से पैसे निकले हैं।पीड़िता ने एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के साथ ही आशियाना थाने मे अज्ञात साइबर जालसाज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।
(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment