ग्रामीणों ने लेखपाल और कानूनगो पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

एटा–जनपद एटा के तहसीलअलीगंज में कानूनगो और लेखपाल पर रिश्व्त और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैं।

ताजा मामला परगना टिकाथर वरना तहसील अलीगंज का है। जहां ग्रामीणों का कहना है, कि कानूनगो और लेखपाल ने रिश्वत लेकर भी काम नही किया और उनके चकों को उड़ान चक बनाकर दूर-दूर फेंक दिया जबकि पूर्व में एक बार चकबंदी हो चुकी है उसके बाद भी चकबंदी कराई जा रही है। किसानों ने आज जिलाधिकारी के सामने जाकर चकबंदी का विरोध किया है। पीड़ित किसान लेखपाल कानूनगो के लगातार चक्कर काट रहे हैं। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल ओर कानूनगो रिश्वत के नाम पर ग्रामीणों से पचास हजार रुपये तक ले रहे है ओर रिश्वत नहीं देने वाले किसानों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने रिश्व्त लेने वाले कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

चकबंदी अधिकारी को रिश्वत मांगने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई और चकबंदी लेखपाल राजेंद्र सिंह, कानूनगो रोशन लाल ,सहायक चकबंदी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा पर चकबंदी के नाम पर घर घर जाकर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए है और जाँच में लेखपाल और कानूनगो दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी जांच के बाद निस्तारण की बात कही है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Tehsil Aliganj of Etah district
Comments (0)
Add Comment