खुलते ही तालिबान ने बंद करा दिया लड़कियों का स्कूल, रोतीं हुईं घर लौटी छात्राएं

अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने बुधवार को छठी से ऊपर की कक्षाओं की छात्राओं के लिये फिर से स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के अपने वादे को तोड़ दिया. फैसला सुनते ही अफगानी बच्चियां रो पड़ीं. इसके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. तालिबान के एक अधिकारी ने इस अप्रत्याशित निर्णय की पुष्टि की है. इस फैसले के बाद संभावित अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं से मान्यता हासिल करने के तालिबान के प्रयासों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें..डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे का एक्‍सीडेंट, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्युनर के उड़े परखच्चे

अपने वादे से भी मुकरा तालिबान

तालिबान ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब अफगानिस्तान बदतर मानवीय संकट से गुजर रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान के नेताओं से स्कूल खोलने और महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर जाने का उनका अधिकार प्रदान करने का आग्रह किया है. सहायता संगठनों ने कहा कि इस कदम ने अफगानिस्तान के भविष्य के बारे में अनिश्चितता को बढ़ा दिया है. अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने ट्वीट किया कि फैसले को लेकर ‘स्तब्ध और बेहद निराश हूं.’ वेस्ट ने इसे ‘अफगानिस्तान की जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किये गए वादे से मुकरना’ करार दिया. उन्होंने कहा कि तालिबान ने यह स्पष्ट किया था कि सभी अफगानों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है.

वेस्ट ने कहा, ‘देश के भविष्य और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ इसके संबंधों की खातिर मैं तालिबान से आग्रह करता हूं कि वह लोगों से किया गया अपना वादा पूरा करे.’ पूर्व में तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष संकल्प जताया था कि वे महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों में कटौती नहीं करेंगे. तालिबान के एक अधिकारी ने बुधवार को इस कदम की पुष्टि की है कि छठी से ऊपर की कक्षाओं में लड़कियां नहीं पढ़ेंगी. अफगानिस्तान में नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले तालिबान द्वारा ये फैसला लिया गया है.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

afghanistan crisisgirls schooltalibanterrorismआफगानिस्तानकॉलेजतालिबानस्कूल
Comments (0)
Add Comment