स्वर कोकिला बहन ने रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री से लिया देश के लिए एक वचन

रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में मनाया गया है। हर भाई ने अपनी बहन की रक्षा का वचन लिया है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री को उनकी एक बहन ने जो संदेश दिया है वह संदेश बहुत बड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बहन ने उनसे एक वादा लिया है। जिसके बारे में हम आपको बताते हैं।

ये भी पढें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के जवान को किया किडनैप

स्वर कोकिला लता मंगेशकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐसी बहन है जो हर साल अपने भाई और राखी भेजती हैं। कोरोना संकटकाल के दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी भावनाओं को अपने प्रधानमंत्री भाई के लिए शेयर किया है। अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किए गए वॉइस ओवर वीडियो में उन्होंने कहा है कि नरेंद्र भाई आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आज भेज नहीं सकती और उसकी वजह सारी दुनिया जानती है। आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए कितना काम किया है और इतनी अच्छी बातें की हैं यह देश वासी कभी भूल नहीं सकेंगे।

आज भारत की लाखों-करोड़ों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ हैं लेकिन राखी बांधना मुश्किल है पर आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और आगे ले जाएंगे।

countrylata mangeshkarpledgepm modirakshabandhan
Comments (0)
Add Comment