महापौर ने की स्वछता सर्वेक्षण-2020 की बैठक, समीक्षा कर बनाई योजना

लखनऊ–कल महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ हॉल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के असेसमेंट के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण यथा नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्री राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त नगर अभियंता, समस्त निरीक्षक व अन्य के सम्बन्धित के साथ बैठक की गयी।

बैठक में मा. पार्षद श्री रजनीश गुप्ता, श्री कौशलेन्द्र द्विवेदी, कमलेश सिंह व अन्य भी उपस्थित रहे। बैठक में महापौर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रारम्भ हो रहे सर्वेक्षण में निहित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए तैयारियों की समीक्षा की गयी। मा० महापौर ने आगे स्वछकता सर्वेक्षण हेतु विभागवार अधिकारियों को उनकी कार्ययोजना की जानकारी प्राप्त कर अग्रीम निर्देश दिए। बैठक में महापौर ने कहा कि उपस्थित कर्मचारियो को सर्वेक्षण के अंकों की पूर्ण जानकारी प्रदान करे ।

महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कूड़ाघरो में लगे कॉम्पैक्टर के बाहर कूड़ा नही गिरना चाहिए, साथ ही कूड़ाघरों से 2 समय कूड़ा उठाया जाए। महापौर ने निर्देशित किया कि सफाई इंचार्ज सभी वार्डो में सफाई के दौरान सड़क किनारे जमे कंकड़-पत्थर, और गिट्टी-मिट्टी भी हटायी जाए, जिससे एक बार सड़क की पूर्ण सफाई हो सके। कई स्थलों पर स्वछता स्लोगन के साथ पेंटिंग करायी जाएगी, जिससे शहर को एक नया रूप दिया जा सके।

स्वछता सर्वेक्षण के दौरान लापरवाही न बरतने के लिए ईकोग्रीन के अधिकारियों को महापौर ने बुलाकर चेतावनी दी। साथ ही महापौर ने कूड़ा कलेक्शन की वार्डवार रिपोर्ट भी तलब की। महापौर ने सफाई कर्मचारियों को नगर निगम का कोट पहनकर कर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया, महापौर ने बताया इससे आपकी पहचान अलग दिखाई देती है, नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के लिए ट्रैक सूट मंगाए गए है, जल्दी ही इनको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए 2 जनवरी तक का समय देते हुए कार्य पूर्ण करने एवं जोनवार योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए, महापौर ने कहा की वह पुनः 2 जनवरी को समीक्षा बैठक करेंगी।

Swachh Survekshan -2020
Comments (0)
Add Comment