SSP ने थानेदारों को दी चेतावनी, कहा- नहीं सुधरे तो छीन लूंगा कुर्सी…

प्रदेश में बढ़ते अपराध को देखते हुए सरकार सख्त है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़े एक्शन लिए जा रहे है. इसके साथ ही सरकार अब नाकाम थानेदारों पर भी कार्रवाई करने जा रही है. वहीं SSP ने अपराध रोकने में नाकाम थानेदारों की कुर्सी छीनने की भी चेतावनी भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें..JDU विधायक का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते VIDEO वायरल

SSP ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों को चेताया

दरअसल अपराधियों से साठगांठ या किसी मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी. पटना के SSP उपेन्द्र शर्मा ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों को यह चेतावनी दी है. एसएसपी ने थानेदारों को साफ तौर पर कहा है कि हर हाल में अपराध रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.

अपराधियों पर लगाम लगाने को कहा

यही नहीं SSP ने कहा है कि फरार अपराधियों के साथ गली मोहल्ले में दबंगई करने वाले शातिरों को जेल भेजें. इसके साथ ही शराब, गांजा के तस्करों की भी धर पकड़ तेज की जाए.

एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने सभी थानेदारों को रात में रोको -टोको अभियान चलाने का आदेश दिया है. बता दें कि बिहार पिछले कुछ दिनों कई अपराधिक घटनाए हुई जिसको देखते हुए एसएसपी ने कड़े आदेश दिए.

ये भी पढ़ें..पति की घिनौनी करतूत, पत्नी की गुप्तांग की तस्वीरें की वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Bihar Patna SSPbihar policeclass of Thanedarscrimecriminal incidentsUP policewarning to the Thanedarsअपराधअपराधिक घटनाएथानेदारों की लगी क्लासथानेदारों को चेतावनीबिहार पटना एसएसपीबिहार पुलिसयूपी पुलिस
Comments (0)
Add Comment