कल से शुरु होगा सपा का ‘नाम लिखाओ 300 यूनिट बिजली फ्री पाओ’ अभियान, करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट कर बिजली फ्री दी जाएगी। अब सपा 19 जनवरी से एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके अनुसार, जिन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए वो अपना नाम लिखवाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाएं।

ये भी पढ़ें..UP Elections: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, यहां देखें नाम

उन्होंने कहा कि जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं। अखिलेश ने कहा कि नाम लिखाओ अभियान कल से शुरू हो रहा है। लोगों को लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल मिले। लोगों को काफी परेशान किया गया। उस पर हम कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा 300 यूनिट फ्री बिजली भी देंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं, नाम लिखवाएं और नाम न छूट जाए।

इससे पहले अखिलेश यादव ने इसका ऐलान करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त में प्रदान की जाएगी और किसानों को पहले की तरह सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल’

ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा

ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

upup assembly electionsUP ElectionsUP elections 2022uttar pradeshUttar Pradesh assembly electionsuttar pradesh electionsअखिलेश यादवउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश चुनावउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022"यूपीयूपी चुनावयूपी चुनाव 2022 Akhilesh Yadavयूपी विधानसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment