सपा सांसद ने कहा,- ‘गांधी और नेहरू के बराबर है जिन्ना का योगदान’

गोरखपुर– अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रसंघ भवन में लगे पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस विवाद में गोरखपुर से सपा सांसद प्रवीण निषाद भी कूद गए हैं।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में नेहरू, गांधी की तरह जिन्ना का भी योगदान है। गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि बीजेपी 2019 के चुनाव को देखते हुए जिन्ना के नाम पर राजनीति कर रही है। यह सरासर गलत है। बीजेपी जिन्ना को आगे कर देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। जाति और धर्म के नाम पर देश को बाटंना चाहती है। सांसद ने कहा कि 2019 के लिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।

बता दें कि हाल ही में गोरखपुर में हुए उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बीजेपी उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी। सपा सांसद ने कहा कि आजादी दिलाने में नेहरू, गांधी जैसे जिन्ना का भी योगदान रहा है। इसको नकारा नहीं जा सकता है। जिन्ना के नाम पर बीजेपी की राजनीति कर रही है यह सरासर गलत है।

Comments (0)
Add Comment