सोनिया गांधी व मनमोहन सिंह पहुंचे तिहाड़ जेल

दोनों नेता करीब 20 मिनट तक जेल में रहे.

नई दिल्ली– कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करने यहां तिहाड़ जेल पहुंचे।

कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आज सुबह तिहाड़ जेल पहुंचीं। दोनों नेताओं की कार व उनकी सुरक्षा में लगी एसपीजी की गाड़ियों को जेल के मुख्य गेट से अंदर तक ले जाया गया। दोनों नेता करीब 20 मिनट तक जेल में रहे।

बता दें चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन सिंह यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं। चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है। आईएनएक्स में जेल में बंद चिदंबरम की जमानत की अर्जी पर आज ही सुनवाई होनी है।

inx casenew delhip. chidambaramsoniya and manmohan singhtahar jail
Comments (0)
Add Comment