सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, इमोशनल पोस्ट लिखकर किया खुलासा

मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए एक चौंकाने वाला खुलासा किया। सोनला इस वक्त कैंसर से पीड़ित है, और इसका इलाज वो न्यूयार्क में करवा रही है। इसकी जानकारी उन्होने ट्वीटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर दी।

उन्होने लिखा ”कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ। हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे। एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं।’

 

सोनाली के इस पोस्ट के बाद उनके ट्विटर अकाउंट पर ‘गेट वेल सून’ और ‘टेक केयर’ जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सोनाली बेंद्रे से पहले अभिनेता इरफान को लेकर बुरी खबर सामने आई थी। उन्हें ब्रेन की बीमारी है। वो इस वक्त लंदन में इलाज करवा रहे हैं। बताते चलें कि कई सितारे इस बीमारी से जंग लड़कर मिसाल बन चुके हैं। मनीषा कोइराला, लीजा रे और युवराज सिंह ने कैंसर से कामयाब जंग लड़ी। 

Comments (0)
Add Comment