शादी में साली ने जीजाजी कर दी ऐसी डिमांड, सुनकर उड़ गए सबके होश…

शादी में अगर जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक देखने को ना मिले तो कुछ फीका-फीका सा लगता है। फीकेपन को दूर करने के लिए जीजा और साली के बीच चटपटी बातें जरूर करते हुए नजर आते हैं। साली भी अपने जीजू को ताना मारने से पीछे नहीं हटती। सबसे मजेदार पल तब देखने को मिलता है, जब साली और जीजा में जूता चुराई रस्म के दौरान शगुन के पैसों को लेकर बहस होने लगती है। पैसों के लिए कई बार तो साली को कई बातें सुननी पड़ती है। हालांकि, जूता चुराने के लिए साली को कई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें..यूपी चुनाव 2022: भाजपा का संकल्प पत्र, महिलाओं,किसानों और युवाओं को रिझाने के लिए ये बड़ी घोषणाएं

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

दरअसल जूता जुराई रस्म के दौरान जब अपने जीजा जी के सामने साली आती है तो उसके ठाठ देखने ही लायक होते हैं। साली अपने स्वैग से न सिर्फ जीजा जी, बल्कि बारात में आए उनके रिश्तेदारों के भी होश उड़ा देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, जूता चुराई के लिए साली की डिमांड इतनी जबरदस्त होती है कि सुनकर होश उड़ना लाजमी है। कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखने को मिला, जब साली ने अपने जीजू से एक लाख रुपए की डिमांड कर दी। यह सुनकर जीजाजी के होश उड़ गए और घबराते हुए 5000 रुपए देने की बात कहने लगे।

https://www.instagram.com/reel/CZl_9Nogh5E/?utm_source=ig_web_copy_link

इतना ही नहीं, जब सालियों ने शगुन के एक लाख रुपए की डिमांड की तो दिमाग भटक गया। सालियों ने अपने जीजू से कहा ‘पैसे दो, पैसे दो’, फिर जीजाजी ‘जूते दो’ की जगह ‘जूते लो’ कहने लगे। इस पर सभी सालियां जोर से हंसने लगी और उनकी गलती तो सही करवाया। एक साली ने तो एक लाख रुपए की डिमांड करते हुए कहा कि एक लाख तो कुछ नहीं होते आपके लिए। फिर दूल्हा अड़ा रहा और फिर 21 हजार रुपए देने की बात आ गई। कुछ ही देर में सालियां अपने जीजू से पैसे लेने को तैयार हो गईं. फिर दूल्हे को सालियों द्वारा जूते पहनाया गया।

भी पढ़ें.. Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, जानें क्यों पहले ही दिन मनाया जाता है Rose Day

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

brother-in-law newslatest newsshoe theft ceremonywedding ceremonyजीजा-साली न्यूजजूता चुराई की रस्मलेटेस्ट न्यूज"शादी समारोह
Comments (0)
Add Comment