CM के गृहनगर में जोरदार धमाका, अब तक 15 की मौत, इलाके में दहशत

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार देर रात विस्फोटक से भरे एक ट्रक में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 15 शवों को बरामद किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें..दरोगा ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर की थी 30 लाख की लूट…

धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई इलाकों के घरों और दफ्तरों के शीशे टूट गए। ऐसा दावा किया जा रहा है कि धमाके की वजह से इलाके की सड़कों पर दरार पड़ गई और सड़क टूट गई। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रधानमंत्री जताया शोक…

शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है। शिवमोगा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। शिवमोगा कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा का गृहनगर होने के कारण सुर्खियों में है।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

15 की मौतBreaking News In Hindihindi newshindi news paperhindi news todaylatest hindi newsLatest News in HindiNews in Hinditoday news in hindiकर्नाटक में धमाकाधमाकाविस्फोटहिंदी न्यूज़हिन्दी समाचार
Comments (0)
Add Comment