योग दिवस पर मंत्री जी की शर्मनाक हरकत !

हाथरस–यूपी सरकार के मंत्रियो का विवादों से तो मानो ऐसा नाता जुड़ गया है जैसे गंगा का यमुना से। यूपी सरकार के मंत्री अपने विवादित बयानों से पहले ही सरकार की काफी फजीहत करा चुके है।

मंत्री जी का ऐसा ही एक मामला हाथरस जिले में देखने को मिला, जहाँ पंचम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार के मंत्री व हाथरस जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने डीआरबी कॉलेज के मैदान में पहुँचकर योग दिवस पर सरकार की तरफ से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं उन्होंने मंच पर चढ़ने से पहले अपने जूतों को सुरक्षित करना ज्यादा जरुरी समझा और अपने अनुसेवक(अर्दली) को मंच पर जाने से पहले अपने जूतों को हाथों में थामने का आदेश दे दिया। अब भला मंत्री जी का आदेश उनका अनुसेवक कैसे टाल सकता था। मंत्री जी का अर्दली अपने हाथो में जूते लेकर घूमता रहा। वही जैसे ही योग दिवस का कार्यकर्म समाप्त हुआ तो मंत्री जी का अनुसेवक (अर्दली ) मंच के पास अपने हाथो में जूते लेकर मंत्री जी को पहनाने पहुँच गया। 

मंच से नीचे उतरकर अनुसेवक(अर्दली) ने प्रभारी मंत्री के सामने पहनने के लिए जूते रख दिए। मंत्री जी बिना किसी संकोच के अपने जूतों को पहन कर चल दिये। अर्दली भी क्या करे बोल रहा कि मंत्री जी हमारे मंत्री है। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Comments (0)
Add Comment