खतरे में सेक्स लाइफ, स्पर्म में मिला कोरोना वायरस !

चिकित्सा जगत भी इस जानकारी के सामने आने के बाद से हैरान है, 38 मरीजों की जांच में सामने आई चौकाने वाली बात

कोरोना वायरस अभी तक यौन संबंध यानी सेक्सुअलक्या रिलेशन से दूर माना जा रहा था। लेकिन संक्रमित पुरुषों के वीर्य यानी स्पर्म (sperm) से भी कोरोना फैल सकता है,यह जानकारी सामने आते ही वैज्ञानिक जगत में भूचाल आ गया है। अब वैज्ञानिक ऐसे मरीजों को शारीरिक संबंध न बनाने की नसीहतें दे रहे हैं।

सेक्सुअली ट्रांसमिट होगा या नहीं ?

अब सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिट हो सकता है। हालांकि अभी इसकी पुख्त जानकारी सामने नहीं आयी है पर चिकित्सा जगत इस जानकारी के सामने आने के बाद से हैरान है। एक ओर जहां कोरोना दुनिया के लिए त्रासदी बनता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इस वायरस के बारे में रोज कुछ न कुछ नहीं नई जानकारियां सामने आ रही है, जो पहले से ज्यादा चौंकाने वाली और परेशान करने वाली साबित हो रही है।

चीन के शोधकर्ताओं ने किया खुलासा

दरअसल चीन के शोधकर्ताओं की माने तो अगर कोरोना से संक्रमित पुरुष यदि किसी के साथ सेक्स करता है तो उसे भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है। क्योंकि कोरोना संक्रमित कुछ पुरुषों के वीर्य यानी स्पर्म (sperm) में पाया गया है।

चीन के शांगक्यू म्युनिसिपल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 38 पुरुष मरीजों की जांच में ये बात सामने आई है। इनमें से 6 मरीजों के स्पर्म (sperm) में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। कोरोना वायरस से संक्रमित इन 6 लोगों में से कुछ पहले ही कोरोना वायरस की बीमारी से ठीक हो चुके हैं. लेकिन उनके स्पर्म में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है।

जारी स्टडी…

हालांकि, चीन के शोधकर्ताओं ने स्पष्ट तौर पर ये नहीं कहा कि शारीरिक संबंध बनाते समय कोरोना का संक्रमण होगा कि नहीं। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कोरोना वायरस सेक्स के जरिए भी फैल सकता है। यह जरूरी नहीं है कि यह वायरस संक्रमण फैलाने वाला ही हो। फिलहाल स्टडी जारी है।

शोधकर्ताओं की माने तो यह कोई आश्चर्यजनक नतीजे नहीं हैं। क्योंकि इससे पहले इबोला और जीका के वायरस पुरुषों के वीर्य में मिले थे. इसलिए हो सकता है कि कोविड-19 वायरस भी पुरुषों के स्पर्म में मिला हो।

सेक्स से बनाए दूरी

फिलहाल शोधकर्ताओं ने कहा है कि सेक्स करने में संयम रखना और कंडोम का इस्तेमाल करना इस बीमारी को रोका जा सकता है। ऐसे में रोगी के लार या खून के संपर्क में आने से बचना ही काफी नहीं होगा। क्योंकि किसी ठीक हो चुके व्यक्ति के वीर्य में SARS-CoV-2 की मौजूदगी से भी किसी दूसरे के संक्रमित होने की आशंका रहती है।

ये भी पढ़ें..57 हजार के करीब पहुंचा Corona मरीजों का आंकड़ा

Corona virussperm
Comments (0)
Add Comment