गर्ल्स हॉस्टल में यौन शोषण,44 में 3 नाबालिग लड़कियां मिलीं गर्भवती…

न्यूज डेस्क –बिहार के बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, यहां मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रहने वाली 44 लड़कियों में 3 गर्भवती पाई गईं हैं। इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है।

जबकि बालिका गृह का संचालन करने वाली संस्था के लोग पहले से ही फरार हैं। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में वहां रहने वाली लड़कियों को पटना और मधुबनी स्थानांतरित कर दिया है और बालिका सुधार गृह को सील कर दिया है।

दरअसल हॉस्टल में रहने वाली बालिकाओं के यौन शोषण को लेकर मुम्बई के ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ से जारी सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा किया है साथ ही कहा कि यहां रहने वाली लड़कियां नेता से लेकर अधिकारी तक के घरों में भेजी जाती थी।

उधर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के आधार पर जिला बाल कल्याण संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने महिला थाने में बालिका गृह का संचालन करने वाले एनजीओ ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ के कर्ताधर्ता और पदाधिकारियों पर केस दर्ज कराया है।फिलहाल पुलिस ने 376 और 120 बी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Comments (0)
Add Comment