निर्भया को इंसाफ की दिलाने के बाद अब उन्नाव की बेटी के लिए लड़ेंगी सीमा

न्यूज डेस्क –सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम होने के दौरान मोर्चरी पहुंची निर्भया को न्याय दिलाने वालीं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सीमा समृद्धि ने अब उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के लिए भी इंसाफ की लड़ाई लड़ने का एलान कर दिया है।

दरअसल उन्नाव की बेटी के साथ हुई हैवानियत के बारे में सुनकर वह पूरी तरह से कांप उठी हैं, इसलिए उन्होंने उन्नाव की बेटी के लिए फैसला किया है। सीमा ने बताया यूपी पुलिस और पीड़ित परिवार से संपर्क कर इस मामले को अंजाम तक पहुंचाएंगीं। सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट सीमा समृद्धि ने कहा कि अब उन्नाव की बेटी को भी न्याय दिला कर ही रहेंगी आरोपियों को किसी भी सूरत छोड़ा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि गुरुवार को जिंदा जलाए जाने के बाद उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उसे हवाई अड्डे से सफदरजंग अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया था। उसे लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था। उस पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने मामले की सुनवाई के सिलसिले में अदालत जा रही थी।

Comments (0)
Add Comment