प्रतापगढ़ में सई नदी का कहर,दर्जनों परिवार हुए बेघर

पूरी आबादी तीन तरफ से पानी से घिर गई तो लोग घरों को छोड़ पलायन कर गए...

प्रतापगढ़ — बुद्धवार से शुरू हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई। जिसके चलते नदियों में उफान है। जिले की जीवन दायिनी सई नदी का जलस्तर बढ़ने का जारी है। हालांकि दो दिन बारिश रुक गई है बावजूद इसके जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते शहर से सटे दहिलामऊ में आबाद हो रही नई बस्ती जलमग्न हो गई है।पूरी आबादी तीन तरफ से पानी से घिर गई तो लोग घरों को छोड़ पलायन कर गए। किसी ने इलाके के लोगो के यहा शरण ली तो कोई गांव की ओर पलायन कर गया।

दर्जनों परिवार विस्थापित हो चुके है। जो बचे है वह पानी के चलते निकलने वाले सांपो के भय से भी सहमे है। हालांकि यह बस्ती लेखपालों और भूमाफ़ियाओ ने सई नदी के पुराने रास्ते मे और पिकनिक स्पॉट की जमीन पर अवैध रूप से बसा दी और गांव निकल कर शहर में बसने के इक्छुक मासूम लोग बस गए लेकिन अब पछता रहे है। इस तरह के हालातों से निपटने को प्रशासन पूरी तरह से तैयार नही है अब तक प्रशासन के पास एक अदद नाव तक नही है न ही प्रशासन का कोई नुमाइंदा और न ही जनप्रतिनिधियों ने यहा की सुधि ली है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

baadpratapgarh
Comments (0)
Add Comment