फिर दिखेगा सलमान का 10 का दम,नए सीजन की करेंगे मेजबानी

मनोरंजन डेस्क –– बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान रियलिटी टेलीविजन शो‘10 का दम’के नए सीजन को एक बार फिर होस्ट करते नजर आयेंगे.बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने बताया, 10 का दम की जल्द वापसी होगी. सलमान खान तीसरे सात्र की मेजबानी करते नजर आएंगे.

 

दानिश खान ने कहा, हमारा मानना है कि‘10 का दम’अब तक का सबसे बड़ा इंटरेक्टिव शो होगा. इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द करेंगे।फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के साथ ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं.

Salman's 10th to be seen again
Comments (0)
Add Comment