Children’s Day पर सैफ अली खान ने बेटे तैमूर को गिफ्ट की 1.30 करोड़ की कार!

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान सबसे ज्यादा फेमस स्टार किड्स में से एक है. सैफ अली खान ने अपने नन्हे शहजादे को उसके पहले बाल दिवस पर एक आलीशान कार गिफ्ट की है. दरअसल, सैफ ने हाल ही में एसआरटी की चमचमाती कार खरीदी है.

 जब सैफ ने इस कार को खरीद लिया तो मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, ‘इस कार के पीछे एक बेबी सीट है तो मैं सोच रहा हूं कि तैमूर को इसमें बिठाकर घुमाने ले जाऊंगा.

 इसी दौरान जब सैफ से यह सवाल किया गया कि आप चिल्ड्रन्स डे पर तैमूर को क्या गिफ्ट दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह शायद यह कार ही तैमूर को गिफ्ट के तौर पर दे दें और इस कार में सैफ ने तैमूर के लिए एक बेबी चेयर भी पहले से ही लगवा ली है. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि तैमूर को इस कार का कलर पसंद आएगा.बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 1.30 करोड़ है.

Comments (0)
Add Comment