रुसी स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान

रूस से कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर आई है. अब रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है उनके भरोसेमंद वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है. ये वही वैक्सीन है जिसे गामालेया इंस्टीट्यूट ने बनाया है. इसके अलावा दो और कंपनियों ने क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति मांगी है. आपको बता दें दि गामालेया इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को लेकर दावा किया गया था कि यह वैक्सीन 10 अगस्त या उससे पहले बाजार में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें-यूपी समाचार की खबर का असर: कोविड अस्पताल का DM ने किया निरीक्षण, हुई कार्यवाही

जानकारी के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा कि गामालेया की वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है. अब उसके वैज्ञानिकों पर यह निर्भर करता है कि वो वैक्सीन को बाजार में कब लाते हैं. मॉस्को स्थित गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने पिछले महीने दावा किया था कि वो अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है.

यानी अगले दो हफ्तों में रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में ला देगा. रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने सीएनएन चैनल को बताया था कि वे वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले की तारीख पर काम कर रहे हैं.

companiesCoronaRussian Health Ministervaccineक्लीनिकल ट्रायलगामालेया इंस्टीट्यूट
Comments (0)
Add Comment