तम्बाकू मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन

लखनऊ–लखनऊ के क्लार्क्स होटल में तम्बाकू मुक्त उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रही।

इस अवसर पर भाटिया जी ने कहा कि देश मे लखनऊ पहला ऐसा शहर बना जिसने तम्बाकू उत्पाद बेचने के लिए वेंडर लाइसेंसिंग पालिसी नगर निगम के माध्यम से शुरू की। तम्बाकू मुक्त शहर बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है जिससे तम्बाकू उत्पादों की बढ़ती मांग और उस पर नियंत्रण किया जा सके। जिसके अंतर्गत तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं को अब नगर निगम लखनऊ से वेंडर लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है ।

इस संदर्भ में तम्बाकू वेंडर लाइसेंसिंग हेतु सरकारी गैजेट दिनाँक 23/11/2019 को प्रकाशित होकर अमल में लाया जा रहा है । इस अवसर पर श्री मैट मायर अध्यक्ष (कैंपेन फ़ॉर टोबैको फ्री किड्स),श्रीमती वंदना शाह (निदेशक साउथ एशिया),श्री नरेन्द्र कुमार(सी. टी.एफ.के)दिल्ली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Round table meeting
Comments (0)
Add Comment