…और लखनऊ में कमरे के लिए भटकता रहा शेरखान

8 फुट लंबे शेर खान को उनकी लंबाई की वजह से होटल में कमरा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

लखनऊ–क्रिकेट के प्रशंसक अफगानी नागरिक शेर खान का लखनऊ में अनुभव अच्छा नहीं रहा। वजह थी उनकी कद-काठी। 8 फुट लंबे शेर खान को उनकी लंबाई की वजह से होटल में कमरा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल, शेर खान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हो रही वनडे सीरीज देखने आए थे। कमरे की तलाश करते हुए वह चारबाग पहुंचे, पर वहीं भी उन्हें किसी होटल ने कमरा नहीं दिया। परेशान नागरिक ने पुलिस से कमरे के लिए मदद मांगी। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी लंबाई के कारण कोई होटल उसे किराए पर कमरा देने को तैयार नहीं है।

एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक शेर खान के सभी पेपरों को चेक कर लिया गया। साथ ही उसे चारबाग के एक होटल में कमरा दिला दिया गया है। दरअसल शेर खान ऐक्रमेगली नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक डिसऑर्डर है, जिसमें इसमें पीयूष से अत्यधिक स्त्राव के कारण शरीर की असााधारण ग्रोथ हो जाती है।

room in Lucknow
Comments (0)
Add Comment