गणतंत्र दिवस पर 16 विभागों की निकलेंगी झांकियां, नहीं दिखेगी मेट्रो की झलक

लखनऊ–राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां इस समय जोरों पर हैं।  गणतंत्र दिवस पर इस बार 16 विभागों की झांकियां निकलेंगी, लेकिन राजधानी को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में खड़ा करने वाली मेट्रो की झलक नहीं दिखेगी।

एलएमआरसी ने नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर विकसित करने की व्यस्तता के कारण झांकी तैयार करने से इनकार कर दिया है। संस्कृति विभाग की झांकी में कुंभ दर्शन होगा। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कौशलराज शर्मा ने गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर 38 विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इसमें एलडीए, सूचना विभाग और संस्कृति विभाग समेत 16 विभागों ने अपनी-अपनी झांकियों का ब्योरा दिया। 

एलएमआरसी के अधिकारियों के समक्ष भी मेट्रो की झांकी तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर के काम कारण ऐसा नहीं हो सका। 

Comments (0)
Add Comment