यूपी व राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव की तारीख घोषित

न्यूज डेस्क —  उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान गुरुवार को हो गया। इन दोनों राज्यों मे राज्यसभा उपचुनाव की वोटिंग 26 अगस्त को होगी।

इसी दिन दोनों सीटों के लिए काउंटिंग भी की जाएगा। दोनों राज्यों में एक -एक सीट पर राज्यसभा के उपचुनाव होने हैं। बता दें कि राजस्थान में मदनलाल सैनी की मृत्यु के कारण और उत्तर प्रदेश में नीरज शेखर के इस्तीफे के कारण राज्यसभा की दो सीटें रिक्त हो गई हैं जिन पर उपचुनाव होगा।

माना जा रहा है कि संजय सिंह को भाजपा से यूपी में अपना उम्मीदवार बना सकती है। संजय सिंह ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि संजय सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि संजय सिंह पहले भी बीजेपी में रहे हैं और उसके टिकट पर लोकसभा सदस्य चुने गए थे। 

Comments (0)
Add Comment