दिवाली से पहले पुलिसकर्मियों के लिए बुरी खबर, वेतन को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

वित्त विभाग ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को किया खारिज, कांस्टेबलों ने ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग की थी...

राज्य सरकार ने पुलिस कांस्टेबलों को दिवाली से पहले बड़ा झटका दिया है. वित्त विभाग ने कांस्टेबलों की ग्रेड पे बढ़ाने वाली मांग को खारिज कर दिया है. वित्त विभाग के नियम अनुभाग ने पुलिसकर्मिकों का वेतन ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग को उचित नहीं माना है.

ये भी पढ़ें..बिहार चुनावः RJD का घोषणा पत्र जारी, तेजस्वी ने की वादों की बौछार…

वित्त विभाग ने मांग को युक्तिसंगत नहीं माना 

बता दें कि संयुक्त शासन सचिव वित्त सुरेश कुमार वर्मा के हस्ताक्षर से इस आशय के आदेश जारी हुए हैं. ऐसे में वित्त विभाग कांस्टेबलों की ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 नहीं करेगा.

इस संबंध में वित्त विभाग ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे पहले भी यह मांग उठ चुकी है. लेकिन, 20 सितंबर 2017 को विशिष्ट शासन सचिव वित्त (व्यय) की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी द्वारा इस मांग का परीक्षण किया गया था, जिसमें इसको युक्तिसंगत नहीं माना गया.

कांस्टेबलों ने सोशल मीडिया पर शुरु की थी मुहिम

गौरतलब है कि पुलिस कांस्टेबलों ने ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम शुरु की थी. इसे #राजस्थान पुलिस 3600GP नाम से ट्विटर पर भी ट्रेंड करवाया था. इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीएमओ को भी टैग किया गया था.

पुलिसवालों की इस मांग को लेकर 100 से ज्यादा विधायकों, सांसदों समेत कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था. विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था.

शिक्षकों के समान ग्रेड पे करने की थी मांग

गौरतलब है कि राजस्थान में करीब 87 हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल हैं. इन कांस्टेबलों की मांग थी कि उनका ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर तृतीय क्षेणी के शिक्षकों के समान 3600 किया जाए.

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

DismissFinance DepartmentGreat PayJaipurPolice ConstableRajasthanखारिजग्रेट पेजयपुरपुलिस कांस्टेबलराजस्थानवित्त विभाग
Comments (0)
Add Comment