राममंदिर निर्माण में आजम खान के सहयोग से बढ़ेगी कौमी एकता – महंत  नृत्यगोपाल दास

जालौन-श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि मोदी और योगी राज में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जायेगा।

उन्होने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कारण राममंदिर निर्माण में देरी हुयी है। उन्होने उम्मीद जताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी जी के कार्यकाल में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। राम मेदिर मुद्दे पर बीजेपी के रूख को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में न्यास अध्यक्ष ने बीजेपी का बचाव करते हुए कहा कि जो सत्ता में रहते है उन पर ज़िम्मेदारी बहुत होती है।

मोदी को देश की समस्या और योगी को प्रदेश की समस्या देखनी होती है यदि केवल राम मंदिर का ही निर्माण करना होता तो अभी तक रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका होता। आजम भी देें साथ: राम मंदिर निर्माण में आजम खान के सहयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि आजम खान राम मंदिर निर्माण में सहयोग करते हैं तो उनका स्वागत है। उनके आने से देश में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ आपसी सौहार्द बढ़ेगा।

(रिपोर्ट – अनुज कौशिक )

Comments (0)
Add Comment