पुलवामा बरसीः पीएम मोदी का ट्‍वीट, शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा देश

पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के पुलवामा हमले की आज पहली बसरी है।पुलवामा हमले की पहली बरसी पर जहां देशवासी शोक में डूबे हैं और सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि। वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।उन्होंने कहा कि भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा।

 

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

pulwama-barsi
Comments (0)
Add Comment