यहां नि:शुल्क प्रकाशित करें अपनी पुस्तक…

70% रायल्टी के साथ बने विश्व प्रसिद्ध लेखक.

लखनऊ–अमेजन किंडल पब्लिशिंग – फेक्ट शीट पर अब आप अपनी किताब नि:शुल्क छपवा सकते है।

राजधानी में किंडल एप्प की जानकारी देते हुए वैशाली अग्रवाल ने बताया कि कोई भी लेखक अपनी पुस्तक इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर उस पर अपलोड कर सकता है और कुछ ही समय में प्रकाशित रचना दुनिया भर के पाठकों के सामने होगी। किताब छपवाने को कोई शुल्क नहीं देना होगा और लेखक अपने हिसाब से अपनी किताब का मूल्य निर्धारित कर सकते हैं।

उन्होंने किंडल एप्लिकेशन की जानकारी देते हुए कहा कि हजारों की संख्या में लेखक इससे जुड़ चुके हैं और लाखों की संख्या में कंटेंट इस पर मौजूद हैं। हिन्दी, तमिल, मलयालम, मराठी, गुजराती जैसी भारतीय भाषाओं में लेख इस पर अपलोड किए जा सकते हैं और लेखक अपनी स्वतंत्रता से कोई भी ज्ञानवर्धक लेख प्रकाशित कर सकता है। किंडल एप्लिकेशन के बारे में बताते हुए सुश्री अग्रवाल ने बताया कि एप्प में बहुत से ऐसे फिल्टर्स के फीचर दिए गए हैं जो अनर्गल कंटेंट को हटा देंगे और पाठकों के रिव्यू से भी अनुचित लेख हटा दिए जाते है।

किंडल ना केवल लेखकों को उनकी पहचान देता है बल्कि लाखों रुपए कमाने का मौका भी घर बैठे दे रहा है। एक तो लेखक अपने कंटेंट का स्वयं दाम तय कर सकते हैं दूसरे मंथली सबस्क्रिप्शन वाले अमेजन के ग्राहकों द्वारा पढ़ें जाने पर भी लेखकों को रायल्टी की प्राप्ती होती है। इस एप्प पर पुस्तक प्रकाशित करना बहुत ही सहज है और कुछ ही घंटों में आपकी पहचान वैश्विक स्तर पर बन जाती है।

Publish your book for free here
Comments (0)
Add Comment