लगातर हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही पूरे प्रदेश में ब्राहम्ण (Brahmins) हत्याओं की बाढ़ सी आ गयी है. जब से सरकार बनी है ब्राह्मण हत्याओं के सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.

ये भी पढ़ें..अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

अम्बेडकरनगर जनपद में आज ब्राह्मण (Brahmins) महासभा सेवा समिति रजि. के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष पण्डित हरिओम तिवारी (गुड्डू)के नेतृत्त्व में कलेक्ट्रेट के सामने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा के पास सैकड़ो ब्राह्मणों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार के नीतियों एवं प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मण हत्याओं पर अपनी नाराजगी जतायी.धरना स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

नहीं थम रहा ब्राह्मण हत्याओं का सिलसिला 

वहीं ब्राह्मण नेताओं का कहना है कि 2017 में सरकार बनते ही ऊंचाहार में पाँच ब्राह्मणों को जिंदा जला दिया गया था, उसके बाद से ब्राह्मणों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है .

सरकार व प्रशासन द्वारा ब्राह्मण (Brahmins) समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. 2017 से अब तक करीब 500 ब्राह्मणों की हत्याएं हुयी है. सरकार द्वेष की भावना से काम कर रही है. अगर समय रहते ब्राह्मण हत्याओं को नही रोका गया तो प्रदेश के ब्राह्मणों सड़को पर उतरने को बाध्य होंगे .

ये भी पढ़ें..सुहागरात के दिन घूंघट उठाते ही उड़े पति के होश

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(कार्तिकेय देविवेदी, अम्बेडकरनगर)

ambedkarnagarAmbedkarnagar PoliceCrime News UPdemonstrations against killingskilling of Brahminsup newsUttar Pradesh newsअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर पुलिसउत्तर प्रदेश न्यूजक्राइम न्यूज यूपीब्राह्मणोें की हत्यायूपी समाचारहत्याओं के विरोध में प्रदर्शन
Comments (0)
Add Comment