चित्रकूट दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति ने नाना जी देशमुख की प्रतिमा का किया अनावरण

चित्रकूट– सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने एकदिवसीय दौरे पर चित्रकूट पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही चित्रकूट के आरोग्यधाम में नाना जी देशमुख की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और 3 से 4 बजे तक यूनिवर्सिटी 579 छात्रों को उपाधि और 19 छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे।

 

बता दें कि यहां एक भारतीय समाजसेवी से राजनेता बने नानी जी ने दीनदयाल उपाध्याय द्वारा ग्रामोदय भारत की परिकल्पना को साकार किया। नानाजी गांव-गांव जाकर गरीब आदिवासियों के बीच शिक्षा का महत्व बताया। इसके बाद चित्रकूट में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की। इसके अलावा भगवान राम ने वनवास काल के दौरान 11 साल 11 माह 11 दिन बिताए थे। उनके बाद नानाजी देशमुख ने यही पर आकर ग्रामोदय भारत की नींव रखी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3बजे से 4 बजे तक रामभद्राचार्य दिव्यांग यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और 4:01 बजे वापस हैलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment