बेटी की लाश पर छुरी चापड़ चलाने का पैसा मांग रहे है पोस्टमॉर्टम के जल्लाद

पोस्टमॉर्टम करने से लेकर इसमे इस्तेमाल होने वाले हर वस्तु के है अलग-अलग रेट

कानपुर देहात — दुर्भाग्यवश अगर आपको कानपुर देहात के पोस्टमार्टम हाउस जाना पड़ जाए या किसी का पोस्टमार्टम कराना पढ़ जाए तो पहले रेट कार्ड ज़रूर मांग लीजिएगा। क्योंकि यहां पोस्टमार्टम करने से लेकर पोस्टमार्टम में इस्तेमाल होने वाले हर वस्तु के रेट अलग अलग है।मसलन पोस्टमार्टम यानी चीरफाड़ के यहां 750 रुपये लगते है पोस्टमार्टम के बाद जिस सफेद कपड़े में लाश लपेटी जाती है उसके 200 रुपये लगते है। अगर ब्लेड यूज़ हुआ है तो उसके रेट अलग है ग्लव्स के रेट अलग है।

जी हां दरअसल रसूलाबाद कोतवाली के केसरी निवादा गांव का पी़डित व्यक्ति इसकी बेटी और बेटा स्कूल पढ़ने जा रहे थे डीसीएम ने भाई-बहन को कुचल दिया।इस दौरान बहन की मौत हो गयी। गरीब बाप आंखों में आंसुओ का सैलाब लिए पोस्टमार्टम आए और फिर उसे रेट लिस्ट पकड़ा दी गयी। ये मंज़र देख आंखे डबडबा गयी की बेबस बाप ज़िंदा पर पैसा खर्चा कर बच्चो को पढ़ा लिखा रहा था और औलाद की मौत के बाद पोस्टमार्टम के जल्लाद बेटी पर छुरी चापड़ चलाने का भी पैसा ले रहे है।

(रिपोर्ट-संजय कुमार,कानपुर देहात)

kanpurnewsPost mortem
Comments (0)
Add Comment