पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार,फिरौती की रकम लेने आए थे बदमाश

प्रतापगढ़ — उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशो की बीच हुई मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश एसटीएफ बन अपरहण की वारदात को अंजाम देते थे। 

बता दें कि मामला नगर कोतवाली के गोड़े गांव का है, जहां युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के बाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशो को दबोच लिया और साथ में अपहरण किया गए छात्र जमील को भी पुलिस ने कार से बरामद कर लिया। जबकी तीन और बदमाश फरार होने में सफल रहे।

वहीं फायरिंग के दौरान बदमाशो के कार का शीशा भी छतिग्रस्त हुआ है। छात्र का अपहरण फूलपुर के पास से किया गया जबकि छात्र इलाहाबाद के मऊआइमा इलाके के रहने वाला है। छात्र का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था । दरअसल बदमाशो ने पहले फूलपुर से बाइक लूट कर अगवा किया।फिर एसटीएफ पुलिस बता कर 1 लाख रुपये की माँग परिजनों से किया ना मिलने पर जेल भेजने की धमकी दिया।

बदमाशोंं ने परिजनो को पैसा लेकर प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना इलाके में बुलाया था ।परिजन पैसे लेकर पहुचे तो बदमाशो ने अपनी लोकेशन बदल दी।परिजनों ने फिर कोतवाली में जाकर सूचना दिया।जिसके बाद रानीगंज पुलिस एक्टिव हुई  और नगर कोतवाली के गोड़े गांव के पास मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।जबकी घटना में किसी को भी गोली नही लगी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Comments (0)
Add Comment