बेरूत में हुए विस्फोट पर पीएम मोदी ने जताया शोक

पूरे शहर में बिखरा पड़ा है तबाही का मंजर

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, “बेरूत शहर में हुए बड़े विस्फोट से हैरान और दुखी हूं, जिसने जीवन और संपत्ति को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया. हमारी संवेनाएं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ हैं।

 

लेबनान के मंत्री हमाद हसन ने कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए दो बड़े विस्फोटों में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की शाम (लगभग 6.10 बजे – स्थानीय समय) को ये धमाके हुए. शक्तिशाली धमाकों ने पूरे शहर की इमारतों को हिला दिया, जिससे बड़े पैमाने पर इंसानी जीवन और संपत्ति को नुकसान हुआ है।

beriotblastbuildingcapitalexplosivefearlebnanpm modiprime minister
Comments (0)
Add Comment