…और मंच पर CM योगी के सामने खुल गयी पीलीभीत पुलिस की पोल पट्टी

पीलीभीत–मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बिलसंडा के मुड़िया न्यूरानपुर गांव में सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के सामने पीलीभीत पुलिस की पोल पट्टी खुल गयी।

दरअसल जब सीएम योगी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी CM योगी ने मंच से पीड़ित और पुलिस की नोकझोंक देखी। पीड़ित को मुख्यमंत्री से मिलने के लिये पुलिस ने रोका व डराया। जैसे ही सीएम योगी की नजर पड़ी , तो उन्होंने मंच से नाराज होकर पुलिस से कहा कि पीड़ित को आने दो, उसकी कोई परेशानी है। पीड़ित का आरोप है कि मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। हत्या कर 75 किमी दूर मासूम का शव फेंक दिया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के पेंच कसे और पीड़ित की शिकायत का 24 घण्टे में निस्तारण के आदेश दिया। बता दें कप्तान पीलीभीत अभिषेक दीक्षित का डेप्यूटेशन पर UP आने के बाद पीलीभीत पहला जिला है।

CM Yogi on stagePilibhit police'
Comments (0)
Add Comment