लापरवाही की इंतेहा,बिजली के झूलते तारों को छूती हुई गुजरी स्कूली बस और फिर…  

महोबा — जिले में विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब स्कूल बस बच्चो को छोड़ने जा रही थी और नीचे झूल रहा विधुत तार बस की छत में फस गया स्थानीय लोगो की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया ।

हादसे के समय बस में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। फिलहाल सभी बच्चो को सुरक्षित निकालकर घर भेज दिया गया ।मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौराहे का है जहां साई इण्टर कालेज की बस बच्चो को छोड़ने जा रही थी तभी तहसील चौराहे पर विधुत के नीचे झूल रहे तार बस के पीछे छत पर फस गया वहाँ मौजूद लोगों ने बस चालक को आवाज दी और चालक ने बिना देर लगाए बस रोक दी आनन- फानन में सभी बच्चो को बाहर निकाला गया । हादसे के समय बस में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे सवार बताये जा रहे है ।

यदि प्रत्यक्षदर्शी की माने तो नीचे झूल रहे तार साई इण्टर कालेज की बस में जैसे ही टकराया उसने आवाज दी और चालक ने बस को रोक दिया जिससे हादसा बच गया उस समय बस में डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे । बस चालक ने बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही से तार बहुत नीचे झूल रहे है जो बस से टकरा गया सभी बच्चो को सकुशल बाहर निकाल लिया गया ।

(रिपोर्ट- भानु सिंह, महोबा)

Comments (0)
Add Comment