UP में पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, आचार संहिता लागू…

3 अप्रैल से शुरू होगा पहले चरण के लिए नामांकन...

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. प्रदेश में कल यानी शनिवार से नामांकन पत्रों का विक्रय होगा।

ये भी पढ़ें..UP में बड़े स्तर पर IPS अफसरों का तबादला, कई जिलों के कप्तान बदले, देखे लिस्ट…

चार चरण में होगें मतदान 2 मई को होगी मतगणना

बता दें कि प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में मतदान होगा। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। दो मई को मतों की गणना होगी। दो मई के बाद से गांव की सरकार का काम शुरू होगा, जो कि 25 दिसंबर से बंद है।

पहला चरण में- सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ में मतदान होगा।

तीसरे चरण में – शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिजार्पुर, बलिया में मतदान होगा।

चौथे चरण में- बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरुर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 18 जिले में मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण 20 जिले, तीसरे चरण में 20 जिले और चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा।

चार अप्रैल से होगे नामांकन …

पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा। दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन सात और आठ अप्रैल को होगा। तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा। बुलंदशहर की पांच ग्राम पंचायतों के औद्योगिक क्षेत्र में आने के कारण निर्वाचन आयोग यहां पर चुनाव नहीं कराएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

gram panchayat uppanchayat chunavup gram panchayat election 2021 date listup gram panchayat election 2021 latest newsup panchayat 2021up panchayat chunavwww.panchayatiraj.up.nic.inग्राम पंचायत चुनाव 2020 आरक्षण सूचीग्राम प्रधान आरक्षण सूची 2021
Comments (0)
Add Comment