कुंभ पहुंचे पाकिस्‍तानी सांसद, भारत की जमकर की तारीफ

प्रयागराज — पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रयागराज कुंभ में पहुंचा। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के डॉ.रमेश कुमार ने कुंभ को अद्भुत को बताया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हमारा हिन्दुत्व कितना विशाल है।

डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि पहले भी पाकिस्तान के लोग हरिद्वार और अन्य कुम्भों में आते रहे हैं। बता दें कि रमेश कुमार पाकिस्‍तान संसद के सदस्‍य हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की बड़ी इकोनामी बनने जा रहा है, आने वाले दिनों में भारत वर्ल्ड टाइगर बन सकता है।

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को भारत बुलाने के मामले में प्रदेश सरकार का बचाव किया। पूरी दुनिया की कुंभ में सहभागिता कराने के लिए पाकिस्तान से प्रतिनिधिमंडल को भारत बुलाया गया है, उन्होंने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को सिंधी हिंदू बताया।

Comments (0)
Add Comment