राजधानी की सड़कों पर चला ‘ऑपरेशन मिडनाइट’

लखनऊ–जनपद लखनऊ में क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से लखनऊ पुलिस ने रविवार देर रात्रि राजधानी में “OPERATION MIDNIGHT” चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी महोदय ने खुद अभियान की बागडोर संभाली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ श्री कलानिधि नैथानी महोदय के निर्देशन में कल रात्रि समय 12.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक जनपद लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित करीब 77 स्थानों पर जहां पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, होटल,सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है। उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ “OPERATION MIDNIGHT” चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर किया गया।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग, आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से कुल जनपद में करीब 1262 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया तथा पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी। दर्जनों वाहनों को विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 818 वाहनों (छोटे/बड़े) को चेक किये गये।

Operation Midnight
Comments (0)
Add Comment