ओमेक्स मैट्रो सिटी द्वारा नहर को पाट कर बनाई गई थी सड़क, कंस्ट्रक्शन मैनेजर गिरफ्तार

लखनऊ –राजधानी लखनऊ में ओमेक्स मैट्रो सिटी द्वारा नहर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से नहर की जमीन का भूपयोग बदल कर नहर पाटकर सड़क बनाने के सम्बंध में एक अन्य अभियुक्त अमित गोयल कंस्ट्रक्शन मैनेजर  ओमेक्स मैट्रो को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं इंस्पेक्टर पीजीआई अशोक कुमार सरोज ने बताया कि भ्रष्टाचार अधिनियम से सम्बन्धित और नामजद अभियुक्त अमित गोयल,पुत्र स्व नन्द किशोर निवासी – ग्राम हसनपुर,थाना हसनपुर ,जिला पलवल,हरियाणा। जो ओमक्स रेजीडन्सी-1 में रहता था। जिसे थाना गोसाईगंज लखनऊ को उसकी अपनी साईट आर 2 ओमेक्स रेजीडेन्सी – 2 न्यू हजरतगंज,थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अमित गोयल कंस्ट्रक्शन मैनेजर के द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अन्य अभियुक्त गण के साथ मिलकर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ओमेक्स सिटी के सहयोग से नहर को पाटकर रोड बना दिया गया। उक्त अपराध करने में सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाया गया तथा भ्रष्टाचार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सरोज थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, सबइंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी थाना पीजीआई लखनऊ, सबइंस्पेक्टर रजनीश कुमार वर्मा सर्विलांस सेल प्रभारी लखनऊ, सिपाही गोविन्द सिंह,सर्विलांस सेल प्रभारी लखनऊ, सिपाही विजय कुमार पाल थाना पीजीआई लखनऊ शामिल रहे।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Comments (0)
Add Comment