बिना ओटीपी के अब नही मिलेगा गैस सिलेंडर, 1 नवंबर से लागू हो रहा है नया नियम

अब आपको अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना जरूरी होगा

 

आने वाले दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर बिना ओटीपी के ग्राहकों को नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि अब 1 नवंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की डिलीवरी सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –बड़ी खबरः BJP प्रत्याशी के भाई के फ्लैट से मिला 22 किलो सोना, पुलिस ने किया जब्त

कहा जा रहा है कि जब तक आपके मोबाइल पर एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर ओटीपी नंबर नहीं आएगा जब तक एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एलपीजी गैस सिलेंडर की चोरी और हो रही घटतौली को देखते हुए एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी के लिए ओटीपी का सिस्टम रखा गया है। अब आपको अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना जरूरी होगा क्योंकि रजिस्टर नंबर पर ही एलपीजी गैस बुकिंग किया ओटीपी आएगा जिसको दिखाकर आप एलपीजी गैस सिलेंडर ले पाएंगे।

बताया जा रहा है कि ओटीपी से एलपीजी ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए सरकार में यह ठोस कदम इसलिए उठाया है कि गैस में हो रही चोरी की घटतौली को रोका जा सके। 1 नवंबर से ओटीपी से गैस लेने की इस प्रक्रिया को 100 स्मार्ट सिटी में लागू कर दिया जाएगा। जिससे कि एलपीजी गैस के ग्राहकों को जहां एक ओर बिना चोरी और बिना घटतौली के एलपीजी गैस मिलेगी वहीं दूसरी तरफ इस नियम से आम ग्राहकों को भी काफी फायदा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

bookingcylindergasmobile no.numberOtp
Comments (0)
Add Comment