आधी आबादी के जिम्मे होगी पूर्वोत्तर रेलवे की ये ट्रेन

गोरखपुर जं0 से बस्ती स्टेशन के बीच चलाई गयी मालगाड़ी.

गोरखपुरः 8 मार्च 2020 को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूरी तैयारी चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) लखनऊ मण्डल में महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए कल गोरखपुर जं0 से बस्ती स्टेशन के बीच चलाई गयी मालगाड़ी अप बीसीएन (43 वैगन) का पूर्ण रूप से संचालन महिलाकर्मियों द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने यूपी में ओलावृष्टि और तेज बारिश से नुकसान की मांगी रिपोर्ट

इस मालगाड़ी को महिला लोको पायलट समता कुमारी एवं महिला सहायक लोको पायलट श्रृणि श्रीवास्तव एवं महिला गार्ड जागृति त्रिपाठी द्वारा परिचालित किया गया। यह मालगाड़ी गोरखपुर स्टेशन से 12.15 बजे रवाना हुई तथा बस्ती स्टेशन पर 1.25 बजे पहुॅच गयी।

8 मार्च 2020 को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए एवं जागरूकता हेतु लखनऊ मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न किये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 06 मार्च को महिला सशक्तिकरण विषय पर मण्डल कार्यालय, लखनऊ में वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा डीजल शेड, गोण्डा में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः-होली पर ऐसे करें असली – नकली रंगों की पहचान

इसी क्रम में दिनांक 07 मार्च 2020 को बादशाहनगर स्थित मण्डल चिकित्सालय में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 08 मार्च 2020 को गोण्डा स्टेशन परिसर में महिलाओं के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन, लखनऊ जं0 स्टेशन पर महिला जागरूकता संदेश पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन तथा बादशाहनगर स्टेशन पर महिला सशक्तिकरण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा पौधारोपण आदि का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ेंः-हर खांसी – जुकाम कोरोना संक्रमण नहीं, जानें कब करवाना चाहिए टेस्ट

इसी संबंध में दिनांक 08 मार्च 2020 को बादशाहनगर स्टेशन का पूर्ण संचालन महिला रेल कर्मियों द्वारा किया जायेगा तथा गोरखपुर – नौतनवा के मध्य सवारी गाड़ी सं0 55141 के संचालन की कमान महिला कर्मियों के हाथों सौपा जायेगा।

 

Northeast Railway
Comments (0)
Add Comment