Noida DM: CM की फटकार के बाद छुट्टी मांगने वाले जिलाधिकारी सस्पेंड

सुहास एल.वाई होंगे गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के नये जिलाधिकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा फटकार के बाद तीन महीने की छुट्टी गुहार लगाने वाले गौतमबुद्धनगर (नोएडा) के जिलाधिकारी (Noida DM) बी.एन. सिंह को मंगलवार को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दे दिये गये। बता दें कि सीएम द्वारा नोएडा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान लगी फटकार के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव आर.के. तिवारी को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी। उनका यह पत्र मीडिया पर वायरस हो गया था जिसके बाद सीएम योगी ने डीएम पर बड़ी कार्रवाई की।

सुहास एल.वाई होंगे नए डीएम

ये भी पढ़ें..अन्य प्रदेशों से आने वाले लोग 14 दिन घर पर रहें, बाहर निकलने पर दर्ज होगा केस

वहीं इस मामले को लेकर मचे हड़कम्प के बाद मुख्य सचिव ने देर शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, ‘‘सिंह को नोएडा के जिलाधिकारी (Noida DM) पद से हटाकर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया है। सिंह की जगह सुहास एल.वाई गौतमबुद्धनगर के नये जिलाधिकारी होंगे। वह पद ग्रहण भार करने के लिये नोएडा रवाना हो गये हैं।’’

छुट्टी का पत्र हुआ था वायरल

तिवारी ने कहा, ‘‘सिंह ने छुट्टी के लिये उन्हें पत्र लिखा और फिर उसे मीडिया में लीक कर दिया। यह घोर अनुशासनहीनता है और इसके लिये उनके खिलाफ विभागीय जांच भी करायी जाएगी, जिसका जिम्मा औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त को सौंपा गया है।’’

ये भी पढ़ें..मरकज में आए 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि, करीब 1700 लोग हुए थे शामिल

B.N. Singhcm yogiCorona lockdownNoida DM
Comments (0)
Add Comment